छोटी दिवाली बेहतरीन शुभकामनाएं स्टेटस, तुलसी विवाह स्टेटस | Choti Diwali Status, Tulsi Vivah Status, Wishes, and Quotes in Hindi
हिन्दू धर्म में छोटी दीपावली एक बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है, इसे तुलसी विवाह भी कहा जाता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को चातुर्मास समाप्त हो जाता है एवं इस दिन भगवान विष्णु लंबी नींद से जागते हैं इस कारण से इसे देवउठनी एकादशी या प्रवोधिनी एकादशी नाम से भी जाना जाता है. देवउठनी एकादशी के अगले दिन अर्थात द्वादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह आयोजित किया जाता है. इस विशेष पर्व के दिन हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र तुलसी की विशेष पूजा की जाती है और इनका विवाह भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम से किया जाता है.
तुलसी विवाह हर साल के तरह इस साल में भी कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाएगा. तुलसी विवाह 5 नवंबर 2022 के दिन शनिवार को मनाया जाएगा एवं कार्तिक द्वादशी तिथि 5 नवंबर 2022 को शाम 6:08 से प्रारंभ होकर 26 नवंबर 2022 शाम 5:06 पर समाप्त होगी.
पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर ख़ुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं
आज छोटी दिवाली हैं
देव उठानी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें!
देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
दीयों के संग खुशियों के रंग,
हो जाए मलंग लेकर नई उमंग
बाग़ की बात सिर्फ माली ही समझे,
फूलों का दर्द झुकी डाली ही समझे,
दुनिया वालो ने भी क्या रीत बनाई हैं,
दीये का दिल जले और लोग उसे छोटी दिवाली समझें
ज्योति-पर्व है, ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं,
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखे उनके घर पर,
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा
मुस्कुराते-हँसते तुम दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपना भूल कर,
सबको गले लगाना, तुम सबको हँसाना
Choti Diwali Status
दीपो की रौशनी का पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार
हैप्पी छोटी दीपावली
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हो सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें
छोटी दिवाली आई हैं
संग में ढेरों खुशियाँ लाई हैं
हर मन हर्षित और पुलकित हैं
सबने आज छोटी दिवाली मनाई है
जो छोटी दिवाली को धूमधाम से मनाते है,
वही दीपावली का पूरा मजा उठा पाते है.
दीयों के संग खुशियों के रंग
हो जाये मलंग लेके नयी उमंग
छोटी दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं
दिवाली का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना आपकी करे स्वीकार
हैप्पी छोटी दिवाली
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं
मुस्कुराते-हँसते तुम दीप जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपना भूल कर
सबको गले लगाना, तुम सबको हँसाना
Choti Diwali Wishes
अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
बुराई पर अच्छाई की विजय हो
हर जगह आपकी ही जय हो
छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं
छोटी दिवाली की सभी को शुभकामनाएं
आपके घर में सुख-सम्पत्ति-शांति आएँ,
छोटी दिवाली पर यहीं है मेरी शुभकामनाएँ
आई आई छोटी दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओं
आप सबको छोटी दिवाली की बधाई
पूजा से भरी थाली है
चारो और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं.
बुराई पर अच्छाई की विजय हो,
हर जगह आपकी ही जय हो,
छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Choti Diwali Quotes
छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई हो
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
आपको और आपके परिवार को
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक का प्रकाश हर पल आपको
जीवन में एक नयी रोशनी दे
बस यही शुभकामना है हमारी
आपके लिए दिवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी आपके लिए
इस छोटी दिवाली के पर्व पर
आई आई छोटी दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओं
आप सबको छोटी दिवाली की बधाई
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए
धन और शौहरत की बौछार करे
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Tulsi Vivah Status
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
गन्ने के मंडप सजायेंगे हम
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी विवाह की सभी शुभकामन
मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे,
आप भी होना शामिल, हम सब मिलकर
तुलसी का विवाह कराएंगे.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
माना कि पुरुष बलशाली हैं
पर जीतती हमेशा नारी है
सांवरिया के छप्पन भोग पर
सिर्फ एक तुलसी भारी है
भेजी है हमने आपको शुभकामनायें,
आओ सब मिलकर तुलसी विवाह करायें।
तुलसी विवाह की सभी को शुभकामनाएं
तुलसी विवाह का सीधा अर्थ है,
तुलसी के माध्यम से भगवान का आवाहन
तो आइए राष्ट्रहित की कामना
करते हुए ईश्वर का आवाहन करें
तुलसी विवाह की सभी को शुभकामनाएं दे
मित्रों इस लेख में Choti Diwali का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.