2024 मकर संक्रांति स्टेटस और शायरियाँ | 2024 Makar Sankranti Status and Shayari in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

मकर संक्रांति स्टेटस, शायरियाँ, शुभकामनाएँ, मजाकिया शुभकामनाएँ | Makar Sankranti Status, Shayari, Wishes, Funny Wishes in Hindi

पुराने समय से यह माना जाता आ रहा है, कि भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्‍वयं उनके घर जाते हैं और शनि मकर राशि के स्‍वामी है. इसलिए इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है एवं इस दिन ही पवित्र गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था. भारत में इस पर्व के दिन पतंगे उड़ाई जाती है क्योंकि पतंग को आजादी, खुशी और शुभ संदेश का प्रतीक माना जाता है और इस दिन सभी तिल के लड्डू खा कर खुशियाँ बनाते है. साल 2024 में मकर संक्रांति का दिवस 14 जनवरी रहेगा.

आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष 2024 की मकर संक्रांति.

मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति.

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार.

खुले आसमा में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

मीठा खाइए तो मीठा बोलिये भी,
प्रेम चाहिए तो प्रेम बाटियें भी,
मकर संक्रांति शुभ हो
आपकी भी और मेरी भी…

मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार

आप सबको ये दिन और
आने वाला हर दिन आप
सबके लिए बहुत शुभ हो…
त्यौहार को किसी भी नाम से पुकारें
प्रेम और प्रसन्नता का भाव तो एक ही है
खुश रहना है तो खुश रखिये भी,

Makar Sankranti Wishes

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम.
Happy Makar Sankranti

जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

दिल को धड़कन से पहले,
दोस्तों की दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
ख़ुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिन पहले
हैप्पी मकर संक्रांति

सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ
तिल के लड्डू बनाती है,
वरना बाकी दिन तो तिल
का ताड़ ही बनाती है.
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना.
Happy Makar Sankranti

तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर दे आकाश में अपने रंग.
Happy Makar Sankranti

आपको और आपके पूरे परिवार को
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश के आपके
किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!

उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को
नई ऊष्मा प्रदान करें,
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप और आपके परिजन स्वास्थ्य रहे,
दीर्घायु हो यही हमारी शुभ कामना है.
सपरिवार आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा.
Happy Makar Sankranti

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति!!

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल.
हैप्पी मकर संक्रांति!!

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता.
हैप्पी मकर संक्रांति

भगवान भास्कर आपको
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें.
शुभ मकर संक्रांति

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.

उड़े पतंग उम्मीद और आस की
बढ़े कद प्यार और विश्वास की,
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर
जीवन में एंट्री हो किसी ख़ास की.
Happy Makar Sankranti 2024

टूटे जीवन के भ्रम और भ्रान्ति,
सफलता के लिए करते रहे क्रांति,
ताकि जीवन में आये सुख और शांति
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ

तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..  हैप्पी मकर संक्रान्ति

बागों में फूल खिल रहे है
धीमी धीमी खुशबू बिखेर रहे है
आपका घर खुशियों से भर जाए
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर

खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!

मीठे है तिल और गुड़ के लड्डू
मीठे हो सब के बोल
हमारी ओर से आप सब को
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा
Happy Makar Sankranti Friends

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।

खुशीयों का है यह त्यौहार!!
गुड और टिल का है यह त्यौहार!!
शांति और समृद्धि का है यह त्यौहार!!
!!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए!!

मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर संक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2024 मकर संक्रांति की शुभकामनायें

ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना

आप पर सूर्य देवता के
आशीर्वाद की कृपा बनी रहे
और आपका जीवन खुशी की
अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए!

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार…

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज दुबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की
आपको wish किये बिन किसी
त्योहार की शुरुवात नहीं होती…

तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति

मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आपके लिए लाये मकर संक्रांति!

चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

दिल को धडकन से पहले,
दोस्त को दोस्ती से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिल पहले,
हैप्पी मकर संक्रांति 2024

बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,
हैप्पी मकर संक्रांति

पग पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी भी न हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी रहे,
ये ही है हमारी मनोकामना

सभी लोगों को मिले सन्मति!
आज है मकर संक्रांति!!
मित्रों उठ गया है दिनकर!
चलो उड़ाए पतंग मिलकर!!

बासमती चावल हो और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और
आम का आचार दहीबड़े की
सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को
खिचड़ी का ये भीना त्यौहार
Happy Makar Sankranti

बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

एक सुबह नयी सी कुछ धुप,
अब नहीं रहेंगे हम साब चुप,
करेंगे पूजा पाठ,
खायेंगे गुड, तिल लड्डू साथ

मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया.

त्योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सब ने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल

जिस तरह सक्रांति के त्यौहार पर
गगन पतंगों के रंग से रंग जाता है,
उस तरह आपका जीवन भी
खुशियों के रंग से रंग जाए…
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!!

तन में मस्ती मन में उमंग
देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…
Happy Uttarayan

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

बहार देखो जरा मौसम खुशमिजाज़ है!
सूर्य हंस रहा है!!
पेड़ पौधे नाच रहे हैं!!
चिड़िया गा रहे हैं!!

त्यौहार नहीं होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला गुड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
Happy Makar Sankranti 2024

दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग

पल पल सुन्हेरे फूल खिलें,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामना

सूर्य उत्तर की ओर सफर शुरू होता है।
उन्होंने कहा कि इस साल भर के सभी खुशी बनाता है।
आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से  है,
मकर संक्रांति बहुत खुश है

सर्द-सी थी सुबह अब तक,
कुछ गुनगुनी हुई
ऊँघती-सी लगती थी औस,
अब चमकीली हुई
मिठास तो पहले थी
इस गुड और तीली में
जाने क्या है बात है
आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई

जिस तरह सक्रांति के त्यौहार पर गगन पतंगों के रंग से रंग जाता है
उस तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंग से रंग जाए
हमारी ओर से मकर संक्रांति त्योहार ढेर सारी शुभकामनाएं

पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे जो आप का दिल चाहता है

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश किए आपके
किसी त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना!!

मैंने दिल से पूछा –
“मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती?”
दिल ने कहा –
“प्यार होने की एक्टिंग मत कर,
दोपहर में तू खूब पतंग उड़ाया था ”
शुभ मकर संक्रांति

यादें अक्सर होती है सताने के लिए!!
रूठ जाता है कोई फिर मान जाने के लिए!!
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही हैं!!
दिलो में बस प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए

सुंदर कर्म, शुभ पर्व
हर पल सुख और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति

है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाये सब क्लेश दिलों से,
मकर संक्रांति पर यही सन्देश है हमारा

पैगाम है ये दिल से दिल तक,
असमान की तारो से समुंदर की साहिल तक,
हम तो साथ है हसी से गम तक,
बस आप खुश रहना सुबह से रात तक

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति

पतंग की उडान, लड्डू की बहार, 
आया संक्रांति का त्योहार,
थोड़ी मस्ती, थोड़ा प्यार,
आपको मुबारक हो यह त्योहार!!

रातें छोटी दिन बड़े हो रहे है
उसी तरह आपका भाग्य भी बड़ा हो
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आपसे करें।

हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
Happy Makar Sankranti 2024

Makar Sankranti funny Wishes

तीळगुळ Ghya
आणी
पाठिमागे God God बोला
क्योंकि सामने तो सभी मीठा ही बोलते है…
Happy Makar Sankranti

तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
*Happy Makar Sankrat का त्योहार

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग-संग,
उड़ाये पतंग !
Happy Uttarayan

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…
Happy Uttarayan

तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Sankranti…

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti

मिठी बोली, मिठी जुबान,
इस त्योंहार का यही है पैगाम…
Take Sweet, Talk Sweet; Be Sweet…
Happy Makar Sankranti

कागज अपनी किस्मत से उड़ती है, और
पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए
किसमत साथ दे या ना दे
पर काबिलियत हमेशा साथ देती
काबिल बनो… कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी
Happy Makar Sankranti

इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसे
पतंगों को भी काटने चाहिए…

पतंग, डोर और चरखी
सबकुछ था,
बस उसके घर के ओर
हवा ही नहीं चली

अपनी कमजोरियों का जिक्र
कभी भी न करना जमाने से,
लोग कटी पतंगों को जमकर
लुटा करते हैं !!

आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहब
कन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ान
और गलत बंधी तो
गोल गोल घुमता रहता है
Happy Makar Sankranti

अंगूठा बचाये रखना
पतंग तो 2 दिन है
पर व्हॉट्सऐप फेसबुक तो
363 दिन है
खास करके Loves सूचना जनहित में जारी

मित्रों इस लेख में Makar Sankranti का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.