गुरु नानक जी जयंती शायरियाँ और स्टेटस | Guru Nanak ji Jayanti Shayari and Status in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

गुरु नानक जी शायरियाँ, कोट्स, स्टेटस और जयंती स्टेटस | Guru Nanak ji Shayari, Quotes Status and Jayanti in Hindi

गुरु नानक देव जी अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबन्धु के गुण समेटे हुए थे. गुरु नानक देव जी का जन्मदिन प्रतिवर्ष 15वीं कार्तिक पूर्णिमा यानि कार्तिक माह के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरू नानक देव जी की कृपा है जिसके साथ में.

प्रकाश पर्व,
जब मन अपवित्र हो जाता है.
तब ईश्वर नाम के प्रेम से,
वह स्वछा होजाता है.

राज करेगा खालसा,
बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा,
वाहेगुरु जी की फतेह,
गुरपुरब की हार्दिक शुभकामनाएं.

नानक नीच कहे विचार
वैरिया ना जाव एकवार
जो टूडभावे सई भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार
गुरपूर्ब डी लाख लाखवाड़ाई

वाहे गुरु दी खालसा,
वाहे गुरू दी फतेह ,
गुरूनानक  जयंती पर
दिल से देशी शुभकामनाएं.

नानक नाम चर्तीकला
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु,
नानक देव जी दे आगन,
पूरब दीसुब नु लाख लाख बधाई.

वाहेगुरु तेरी थोड़ी सी,
दृष्टि जो मुझ पर हो जाए,
मेरे कर्म सफल हो जाए,
मेरा जीवन संवर जाए.

गुरु आपके उपकार का.
कैसे चुकाऊँ मैं मोल.
लाख कीमती धन भला.
गुरु हैं मेरा अनमोल.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

भगवान एक है.
लेकिन उसके कई रूप है .
वह सभी का निर्माण करता है.
और वह खुद मनुष्य का रूप लता है.

गुरु नानक देव जी आपको अपने,
सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें !
आपको शांति और आशीर्वाद दें.
और आपको अनंत आनंद और खुशी प्रदान करें

Guru Nanak Birthday Wishes

वाहे गुरू आशीष देना कि पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाएँ,
दीया ऐसा जलाना कि ज्ञान की पूँजी से झोली भर जाएँ,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम
बाँह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर तर जाएँ.
गुरूनानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरू नानक जयंती की बधाई आपको,
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती

हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरूनानक की कृपा है जिसके साथ में.

इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूँ तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई

सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत,
पुरजा-पुरजा कट मरै कबहू ना छाडे खेत.

गुरू नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा राह दिखाएँगे,
वाहे गुरू के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जायेंगे.
गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे
हैप्पी गुरु नानक जयंती

वाहे गुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
घर घर में ख़ुशहाली
हैप्पी गुरुनानक जयंती

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरु नानक जयंती

सबका मालिक एक है सिर्फ़ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष है.

वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती

ना हिन्दू आता है,
ना मुसलमान आता है,
मेरे वाहे गुरू के द्वार पर
सिर्फ़ इंसान आता है.

नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावाँ एक वार;
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार

नानक नाम चर्दी कला,
तेरे भने सरबत दा भला,
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे आगन,
गुरु पूरब दी आप सुब नु लाख लाख बधाई…!!

गुरू नानक मेरे जिन्दगी के
हर उलझनों को आप ही सुलझाना,
मुश्किल चाहे जितनी बड़ी हो
हमेशा आप राह दिखाना.

गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको.
हैप्पी गुरु नानक जयंती

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!!

नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती

नानक मेरी हर सांस में,
नानक मेरी हर एहसास में,
साईं मेरी हर विश्वास में,
साईं के चरणों में मिले जगह
मैं हूँ इसी आस में.

नानक-नानक मैं हरदम करूँ
मेरे गुरु को ढूँढती मैं फिरू
मुझको दे दो ऐसा आशीर्वाद
आँखें जब खोलूं दर्शन तेरे करूँ
हैप्पी गुरु नानक जयंती

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ
तो बोलो क्यों करूँ मैं टेंशन की बात
उनकी वाणी मीठी लगती मुझे
उन बिन कोई मंजिल ना सूझे मुझे
हैप्पी गुरु नानक जयंती

कर ले बंदे वाहे गुरू की भक्ति,
समझ जाएगा खुद के अंदर की शक्ति.

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह वाहे
गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े
हुए कामकाज बन जाएँगे||
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

वाहे गुरु का आशीष मिले
सदा ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
हर घर मे खुशहाली||
हैप्पी गुरु नानक जयंती !!

ज्यों कर सूरज निकल्या तारे
छुपे हनेर प्लोवा मिटी ढूंढ जग
चानन होवा काल तान गुरु नानक
आइया *** हार्दिक शुभकामनाए ***

गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी गुरु नानक जयंती

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!

यह दुनिया कठिनाईयों से भरी है
जिसे खुद पर भरोसा होता है
वही विजेता कहलाता है |
गुरु नानक जयंती की
हार्दिक सुभकामनाएँ |

भी भी किसी भी परिस्थिति में
किसी का हक नही छिनना चाहिए |
गुरु नानक जयंती की हार्दिक सुभकामनाएँ |

तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना;
तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना;
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे;
गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!”

 दुनिया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है.
गुरु नानक जयति के शुभ दिन की खूब शुभकामनाएं..!!

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो
हैप्पी गुरु नानक जयंती

गुरु नानक जयंती की बधाईयाँ,
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना हे की,
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे.

“नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला;
धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी
दे आगमन पुरब दी लख लख वधाई!”

नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला,
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आंगन,
पूरब दी सुब नु लाख-लाख बधाई

जिसे खुद पर विश्वास नहीं है वह
कभी भगवान पर विश्वास नहीं कर सकता!!

धन-धन्य से परिपूर्ण राज्यों के राजाओं की तुलना,
उस एक चींटी से नहीं की जा सकती
जिसका हृदय ईश्वर भक्ति से भरा हुआ है..!

हम मौत को बुरा नहीं कहते,
यदि हम वास्तव में जानते कि
वास्तव में मरा कैसे जाता है!!
श्री गुरु नानक देव

धन गुरु नानक तेरा ही आसरा! धन गुरु नानक तू ही निरंकार!
धन गुरु नानक तेरी बड़ी कमाई!
सतगुरु गुरु नानक देव जी के आगमन जन्मदिवस
पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह..
!! हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!

कोई उसे तर्क द्वारा नहीं समझा सकता,
पहले वह युवाओं भले वो युगों तक तर्क करता रहे!!
श्री गुरु नानक देव

हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा दिखाएँगे राह
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ
है विश्वास वही राह दिखायेंगे
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगेे

इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई

वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल

वाहे गुरु मेहर करें
गुरु पर्व की लख लख बधाइयां.

आपकी कृपा से वाहे गुरु मेरा हर काम बन रहा है
आपकी शरण में मेरा जीवन निखर रहा है
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं
आपको और आपके परिवार को सुखी रखें
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

जो मांगो वो मिल जाए
गुरु जी आप पर मेहर बरसाएं
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती आपके जीवन में खुशहाली लाए
प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयां

प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको जीवन में हर सुख,
हर खुशी मिले
हैप्पी गुरु नानक जयंती

मित्रों इस लेख में गुरु नानक देव जी का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.