49+ मदर डे शायरियाँ और स्टेटस | 49+ Mother’s Day Shayari and Status in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

मदर डे स्टेटस, शायरियाँ, कोट्स और मदर डे शुभकामनाएँ | Mother’s Day Status, Shayari, Quotes and Mother Day Wishes in Hindi

मदर डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी. एना अपनी माँ को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं. जब एना की माँ की निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपनी माँ के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया. उन्होंने माँ को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की और उस दिन के बाद से हर कोई अपनी माँ को समान देने के लिए मदर डे बनाया जाता है. अपनी प्यारी माँ के लिए स्टेटस और शायरियाँ.

उसको जब भी देखता हूँ
मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर ही
मेरी दुनिया पूरी हो जाती है

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ
माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो
जाता हूँ।

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम
पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या
ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।

वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

माँ पहले आँसू आते थे
तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और
आँसू निकल आते है।

बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज।

माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका
उसूल है दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है माँ की
हर दुआ क़ुबूल है, माँ का नाराज़ करना, माँ
के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है।

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ में आज भी तेरा
छोटा बच्चा हूँ।

जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है।

एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा
दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो
हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है
मेरी जान मेरी माँ।

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला
इंसान देख है इस जहान में केवल माँ ही है
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है
” मेरी माँ “.

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।

माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है तनहा सफर
में हर राह सुनसान होती है ज़िन्दगी में माँ का
होना ज़रूरी है माँ की दुआओ से ही हर
मुश्किल आसान होती है।

लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है।

किसी ने भगवन को माना तो किसी ने
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब
से और सबसे पहले माँ लिखा।

माँ कहती है मुझे आज भूख नहीं है
ये आखिरी रोटी
भी तुम खा लो ये सिर्फ
दुनिया में माँ कहती है

यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर
भी वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश
करता है मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही
मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है।

मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे
पहचान लेती है।

आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,आँखे बंद हो
तो सपना माँ का हो,में मर भी जाऊ तोह कोई गम
नहीं बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो। 

दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को
आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब
माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी। 

एक माँ अपने 10 बच्चो की देख भल कर सकती है
लेकिन 10 बच्चे एक माँ की देख भल
नहीं करते है।

ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल जाती है जो
चाहो वो मंज़िल मिल जाती है यु तो मिल
जाता है ज़िन्दगी में सब कुछ पर माँ से
बड़ी प्रेमिका नहीं मिल पति इस दुनिया में।

एक हस्ती है जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़
कर शान हे मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे
क्यूँ की वो और कोई नही माँ है मेरी।

बिना देखे तेरी तस्बीर बना दूंगा पैसे नहीं है
मेरे पास लेकिन बिना चारदीवार के तेरा मंदिर
बना दूंगा अगर माँ तू मुझे छोड़ कर गई ना तो
में भगवन से मेरी मौत का वरदान मांग लूंगा

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

उसे है ईश्वर ने बनाया कुछ इस तरह कि
अपने दिल में किसी को भी दे दे वह जगह
बस थोड़ा सम्मान और आदर है मांगती
मेरी माँ है सब कुछ जानती।

माँ  मुझ से नाराज़ न हुआ कर फिर मेरा
रब भी मेरी नहीं सुनता, I Love you maa.

रब से करू दुआ बार-बार हर जन्म मिले
मुझे माँ का प्यार खुदा कबूल करे मेरी मन्नत
फिर से देना मुझे माँ के आंचल की जन्नत।

माँ बाप की वफादार बेटियां अक्सर
माँ – बाप की ख़ुशी क लिए इश्क़ में
बेवफा निकलती है। 

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को
हल नहीं मिलता ​शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी खुद
रोयेगी मगर तुमको हंसा देसी, कभी भूल
कर भी माँ को ना रुलाना एक छोटी सी
गलती पूरा अर्श हिला देगी। 

तुझ में ही पूरा जीवन समाया है तेरे
उपकार है हम पर कुछ इस कदर
की तूने माँ का दर्जा पाया है। 

जिस माँ – बाप की बाते आज तुम्हे चुभती है
देखना एक दिन उससे माँ बाप की ख़ामोशी
तुम्हे बहुत रुलायेगी। 

इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना,
मैने माँ को मेरे खातिर पापा की जेब
से पैसे चुराते देखा है। 

Mothers Day Wishes

एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे
क्योकि वह कोई और नहीं माँ है मेरी
Happy Mother’s Day

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
Happy Mother’s Day

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
Happy Mother’s Day

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी
पानी को दरिया में जगह दी
पंछियो को आसमान मे जगह दी
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना
जिसने मुझे “नौ” महीने पेट में जगह दी
Happy Mother’s Day

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Mother’s Day

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी
Happy Mother’s Day

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो सब कहते है इसे माँ
पर मेरे लिए माँ तू ही है भगवान
Happy Mother’s Day

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
Happy Mother’s Day

माँ ना होगी तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक़ अदा कौन करेगा
है रबा हर एक की माँ को सदा सलामत रखना
वरना हमारी ज़िन्दगी की दुआ कौन करेगा
Happy Mother’s Day

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
Happy Mother’s Day

मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
Happy Mother’s Day

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही “जहाँ” मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले
Happy Mother’s Day

माँ अपने बच्चो पर सब निछावर करती है
बिना लालच उन्हें प्यार करती है
भगवान का दूसरा रूप है
हमारी माँ जो हर दुःख में
हमारा साथ देती है
Happy Mother’s Day

हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ माँ होती है
Happy Mother’s Day

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी
Happy Mother’s Day

वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है
माँ का दिल ना दुखाना कभी
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है
Happy Mother’s Day

यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे
जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे
Happy Mother’s Day

मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है
Happy Mother’s Day

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
Happy Mother’s Day

वो मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब ग़म भुला देती है
यु लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबु
जब वो अपने पल्लू से मुझे हवा देती है
मैं जो अनजाने में करू कोई गलती
मेरी माँ इस पर भी मुस्करा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता माँ का
वीरान घर को भी माँ जन्नत बना देती है
Happy Mothers Day

माँ की ममता का कोई मोल नहीं
माँ के प्यार को कौन भुलाये
माँ की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mother’s Day

किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम
चाहता हूं गले तुझे लगाना,
चाहता हूं वापस लौट के आना
लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ
Happy Mother’s Day

माँ के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में माँ का होना जरूरी है
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे

जी चाहता हैं वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लूँ
माँ की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं
तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ
Happy Mother’s Day

वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती हैं
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी माँ इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता माँ का,
वीरान घर को भी माँ जन्नत बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे

गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती
पर माँ बहुत अच्छी दोस्त बन के
हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं
और हर वक्त साथ खड़ी होती है
हैप्पी मदर्स डे

जरा सी चोट लगे तो आंसू बहा देते हैं
अपनी सुकून भरी गोद में हमको सुला देती है
होते हैं खफा हम जब तो दुनिया को भुला देती है
मत गुस्ताखी करना लोगों उस माँ से
क्योंकि जब वह छोड़ कर जाती है
तो घर को कब्रिस्तान बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे

हर एक की जिंदगी में
सच्चा प्यार
सच्चा आशीर्वाद
सच्ची दुआ
सच्चा बलिदान
सिर्फ माँ के हाथों से ही मिलते हैं
हैप्पी मदर्स डे

हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं
आई लव यू माँ
हैप्पी मदर्स डे

माँ ऐसा शब्द है जो एक बच्चा
सबसे पहले बोलना सीखता है
आप जैसा प्यारा कोई नहीं हैं माँ
आई लव यू फॉरएवर माँ

अपने छोटे छोटे राज जिसको मैं बता सकूं
अकेली तुम हो माँ, मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
जब भी आए मुश्किल, तुम हाथ थाम रास्ता दिखाती हो
चेहरे पर हैं क्या लिखा, जो बिन बताए पढ़ सके, वह तुम ही हो माँ
तू मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
Happy Mother’s Day

लोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें
हैप्पी मदर्स डे

पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है
बगिया की डाली को सहारा माँ ही देती हैं
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया
आई लव यू माँ

माँ है मोहब्बत का नाम
माँ को हजारों सलाम
कर दे फिदा जिंदगी,
आए जो बच्चों के काम
Happy Mother’s Day

हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,बच्चो की
जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Mothers Day

मेरी चाहत का जो जहाँ हैं
वो मेरी माँ हैं
मेरी जमीन का जो आसमां हैं
वो मेरी माँ हैं
मेरा सबकुछ जिसके नाम हैं
वो मेरी माँ हैं
हंसी मेरी जिसके वजूद से हैं
वो मेरी माँ हैं
Happy Mother’s Day

फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती हैं
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं
Happy Mother’s Day

दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैं
प्यार जन्नत से इसलिए हैं मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती हैं
Happy Mother’s Day

प्यार करना कोई तुम से सीखे
दुलार करना कोई तुम से सीखे
तुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई हैं मैंने यही सूरत
मेरे दिल का बस यही हैं कहना
ओ माँ तुम बस ऐसे ही रहना
हैप्पी मदर्स डे

माँ तो जन्नत का फूल हैं
प्यार करना उस का उसूल हैं
दुनिया की मुहब्बत फज़ूल हैं
माँ की हर दुआ क़ुबूल हैं
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल हैं
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल हैं
Happy Mother’s Day

ज़िन्दगी  की पहली ‪शिक्षक ‎माँ,
ज़िन्दगी की पहली ‪दोस्त माँ,
‪ज़िन्दगी भी माँ ‎क्योँकि,
‎ज़िन्दगी देने वाली भी माँ.
Happy Mother’s Day

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
Happy Mother’s Day

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “नौ” महीने अपनी कोख में जगह दी
Happy Mother’s Day

तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है
“बेटा घर जल्दी आ जाना”

दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया?
पत्नी पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
Happy Mother’s Day

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
Happy Mother’s Day

पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ..?
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है “माँ”
Happy Mother’s Day

माँ जो भी बनाये उसे बिना नखरे किये खा लिया करो
क्योकि दुनिया में ऐसे लोग भी है
जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती

मित्रों इस लेख में Mother’s Day का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.