विश्व शौचालय दिवस स्टेटस और शायरियाँ | World Toilet Day Status and Shayari in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

विश्व शौचालय दिवस स्टेटस, शायरियाँ और विश्व शौचालय दिवस कोट्स | World Toilet Day Status, Shayari and World Toilet Day Quotes in Hindi

वर्ष 2001 में वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन  (World Toilet Organization) की स्थापना करने वाले सिंगापुर के जैक सिम ने यह निश्चित किया की हमे विश्व शौचालय दिवस की शुरुआत करनी चाहिए, ताकि स्वच्छता के महत्व को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा सके और 19 नवम्बर के दिन विश्व शौचालय दिवस की शुरुआत की गई.

घर की इज्जत बाहर न जाये,
शौचालय घर में ही बनवाये.
विश्व शौचालय दिवस

भ्रष्टाचार ही पैसा खा लेती है,
हाथ में बहुत कम आता है साहब,
शौचालय अगर घर में होता
तो कोई शौक से बाहर नही जाता साहब.

घर में शौचालय ना होने का असली दर्द
केवल औरत जानती है इसलिए महिलाओं को
जागरूक होना चाहिए और घर के पुरूषों को
शौचालय बनवाने के लिए जागरूक और प्रेरित करें.

स्वछता को जो अपनाते है,
वही लोग बीमारी से बच पाते है

धरती माता करे पुकार,
आस-पास का करो सुधार

स्वच्छता का कर्म अपनाओ,
इसे अपना धर्म बनाओ

बेटी को जागरूक बनाएं,
बेटी को पढ़ने के लिए भेजे विद्यालय,
बेटी का मान-सम्मान बढ़ाने
के लिए घर में बनवाएं शौचालय.

बच्चे – बूढों का यही है कहना,
गंदगी में कभी न रहना
विश्व शौचालय दिवस

सभी लोग करो गुणगान,
गंदगी से होगा सबको नुकसान

घर – समाज को रखो साफ,
भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़

शौचालय की छोटी-सी
समस्या नासूर बनकर ना गड़े,
सुबह-शाम महिलाओं को
शर्म की मार झेलनी ना पड़े,

स्वच्छता है एक बड़ा अभियान,
आप भी अपना दे योगदान
विश्व शौचालय दिवस

अब हम करे कुछ ऐसा काम,
जिससे बनी रहे देश की शान

मेरा शहर साफ हो
इसमे हम सब का हाथ हो

हर व्यक्ति की यही पुकार,
स्वच्छ देश हो अपना यार

एक नया सवेरा लायेंगे,
पूरे भारत में शौचालय बनायेंगे
विश्व शौचालय दिवस

स्वच्छता से करेगे ऐसा काम,
हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम.
स्वच्छता अपनाना है,
समाज में खुशिया लाना है
विश्व शौचालय दिवस

स्वच्छता की ज्योति जलाओ,
देश को सुंदर बनाओ

कदम से कदम मिलाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है.
गांधीजी के सपनों का भारत बनायेंगे,
चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे

दवाई से नाता तोड़ो,
सफाई से नाता जोड़ो

सफाई से जिसने नाता तोडा,
खुले रूप से उसने बीमारी से नाता जोड़ा
विश्व शौचालय दिवस

खुबसुरत होगा देश हर छोर,
क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर

भारत में आई स्वच्छता की क्रांति,
दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति

विकसित हो राष्ट्र हो हमारा,
स्वच्छ हो देश हमारा
विश्व शौचालय दिवस

लोटा बोतल बंद करना है,
अब हर जगह शौचालय प्रबंध करना है

स्वच्छता का करें पालन,
स्वच्छ हो हर घर आँगन
विश्व शौचालय दिवस

स्वच्छता का दीप जलाएँगे,
चारो ओर उजियाला फैलाएँगे
विश्व शौचालय दिवस

आवश्यक है स्वच्छता,
जिससे कायम रहे आरोग्यता

स्वच्छता है महा अभियान,
स्वछता मे दीजिए अपना योगदान
विश्व शौचालय दिवस

गाँधीजी ने दिया सन्देश,
स्वच्छ रखो भारत देश

स्वच्छता का करोगे जब काम,
विकसित राष्ट्रों में आएगा अपना नाम
विश्व शौचालय दिवस

सभी रोगों की बस एक दवाई,
घर मे रखो साफ – सफाई
विश्व शौचालय दिवस

करो कुछ ऐसा काम,
की स्वच्छ भारत के चलते हो
विश्व में भारत की शान

सबको जागरूक बनाना है,
स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है

लड़की के माता-पिता
भी जागरूक हो रहे है,
अपनी लड़की के लिए
शौचालय वाला घर ढूंढ रहे है.

स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान,
सब मिलके करे अपना योगदान

हम सबका यही सपना,
स्वच्छ भारत हो अपना.
अब सबको जगना है,
गंदगी को दूर करना है

खूबसुरत होगा देश हर छोर,
क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर

स्वच्छता का रखा करिए ध्यान,
इससे बनेगा देश महान
विश्व शौचालय दिवस

आसपास स्वच्छता रहेगी,
कई प्रकार की बीमारियाँ घटेंगीं

अगर करोगे खुले में शौच,
जल्दी हो जाएगी मौत

गांधीजी का था इरादा,
देशवासी करें स्वच्छता का वादा
विश्व शौचालय दिवस

गांधीजी के सपने को कीजिए साकार,
स्वच्छता हो देश मे आपार
विश्व शौचालय दिवस

घर में शौचालय होने से घर
के बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति और
महिलाओं को बहुत सुविधा
मिलती है इसलिए सबके घर में
टॉयलेट का होना जरूरी है.

जागरूकता और अशिक्षा के अभाव में
खुले में शौच करना मर्द अपनी मर्दानगी
समझते है.

मुन्ना, मुन्नी, माँ, बीबी और बहना,
घर में शौचालय हो सबका कहना
विश्व शौचालय दिवस

जिस घर में शौचालय हो,
उसी घर में बेटी का ब्याह हो.

बोतल लेकर बाहर जाना बंद करो,
घर में ही शौचालय का प्रबंध करो
विश्व शौचालय दिवस

शौचालय बनवाएं और इसके
बारें में जागरूकता फैलाएं,
आपको विश्व शौचालय दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं.

वही लोग करते है खुले में शौच,
जिनकी पिछड़ी हुई है सोच
विश्व शौचालय दिवस

शौचालय का जो करे प्रयोग,
स्वस्थ्य रहे और बने निरोग.

माँ बहनो को होगी तभी सुविधा,
जब शौच जाने में ना हो कोई दुविधा
विश्व शौचालय दिवस

जो आशिक प्रेमिका के लिए
ताजमहल बनवाने की सोचते है,
वो शादी से पहले अपनी प्रेमिका
के लिए घर में टॉयलेट बनवायें.

आओ मिलकर विश्व
शौचालय दिवस मनायें,
घर-घर शौचालय हो
इतनी जागरूकता फैलायें.

घर में शौचालय हो जान ले,
फिर उस घर को कन्यादान दे
विश्व शौचालय दिवस

जिसने शौचालय बनवाली,
उस घर में है खुशहाली
विश्व शौचालय दिवस

हर घर में शौचालय जरूरी है,
क्योंकि बड़े विचार वही आते है
विश्व शौचालय दिवस

देश के युवाओं में
जागरूकता बढ़ रही है,
शादी से पहले घर में
टॉयलेट बन रही है.

मित्रों इस लेख में World Toilet Day का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.